
एसकेएम एग्स प्रोडक्ट्स एक्पोर्ट (इंडिया) का शेयर 20 फीसद उछला
बीएसई पर एसकेएम एग्स प्रोडक्ट्स एक्पोर्ट (इंडिया) का शेयर 20 फीसद की बढ़त के साथ 96.95 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। शेयर का दिन का उच्चतम स्तर 96.95 का और निम्नतम 88.80 का स्तर रहा है। वहीं इसका 52 हफ्तों का उच्चतम 98 का और निम्नतम 60.50 का स्तर रहा है।
वैंकीज (इंडिया) लिमिटेड
वहीं, पॉल्ट्री के कारोबार से जुड़ी अन्य कंपनी वैंकीज (इंडिया) लिमिटेड के शेयर्स 6.41 फीसद की बढ़त के साथ 2823 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। शेयर का दिन का उच्चतम स्तर 2870 और निम्नतम 2677.90 का स्तर रहा है। वहीं, इसका 52 हफ्तों का उच्चतम 2870 का और निम्नतम 397.25 का स्तर रहा है।
मुर्गा से महंगा अंडा
एक अंडे का औसत वजन करीब 55 ग्राम होता है। इस लिहाज से देखें, तो एक किलो अंडे का मूल्य करीब 120 से 135 रुपए प्रति किलो के बीच पहुंच गया है। वहीं, बॉयलर का रेट करीब 62 रुपए किलो है यानी इस सर्दियों में अंडा चिकन से भी ज्यादा महंगा हो गया है।