गुजरात चुनाव : उछलता सट्टा बाज़ार | EDITORIAL

राकेश दुबे@प्रतिदिन। सट्टा बाज़ार ने गुजरात के चुनाव परिणामों के बारे में अपने अनुमान बदले हैं। अब उसे वहां कांग्रेस का पलड़ा भारी होता दिख रहा है। वैसे गुजरात विधानसभा चुनाव से राष्ट्रीय राजनीति की भावी दिशा तय होगी। गुजरात चुनाव की तुलना कुछ अर्थों में बिहार में हुए 2015 चुनाव से भी की जा सकती है। हो भी न क्यों, यहां भी दोनों पक्षों का चरित्र और परिदृश्य कुछ-कुछ वैसा ही नजर आ रहा है। एक तरफ भाजपा है जिसके पास राज्य और केंद्र दोनों की सत्ता है, तमाम संसाधन हैं, विकास का नारा है। दूसरी तरफ कांग्रेस विकास प्रक्रिया में वंचित रह गए या किसी न किसी प्रकार के अन्याय का शिकार समुदायों को साथ लेकर मैदान में उतरी है। 

कांग्रेस  वैकल्पिक विकास के विचार की पैरवी कर रही है। कुछ सर्वेक्षण इस लड़ाई को भाजपा के पक्ष एकतरफा कह रहे हैं, लेकिन कुछ को चुनाव में कांटे की टक्कर भी दिखाई दे रही है| सट्टा बाज़ार जो पहले भाजपा के पक्ष में था,अब कांग्रेस की तरफ इशारे कर रहा है। दोनों पक्ष एक दूसरे से तीखे सवाल भी कर रहे हैं।

वैसे गुजरात में भाजपा सरकार के खिलाफ पाटीदार, पिछड़े, दलित, किसान और व्यापारी सड़क पर उतरकर अपना असंतोष जाहिर कर चुके हैं, गुजरात के विकास मॉडल के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी हुई है। केंद्र सरकार की जीएसटी और नोटबंदी जैसी नीतियों की यह परीक्षा भी है है। भाजपा ने यहाँ विकास का ही दिया नारा  है, साथ ही सामाजिक समीकरण साधने में वह पीछे नहीं है। उसके पास बहुत पहले से हर जाति और वर्ग के संगठन हैं, जिनका इस्तेमाल वह अपने खिलाफ संभावित गोलबंदी में कर रही है। कांग्रेस ने भी पिछली गलतियों से सबक लेकर अपनी रणनीति बदली है। उसकी कोशिश भाजपा के ही अस्त्रों ही से उसे परास्त करने की है। 

अब कांग्रेस सोशल मीडिया पर आक्रामक होने से लेकर सॉफ्ट हिंदुत्व पर उतर आई है। राहुल गांधी ने चुनाव प्रचार की शुरूआत मंदिरों में पूजा-अर्चना के साथ की और यह सिलसिला जारी है। दंगों को लेकर अब तक भाजपा को हमेशा कठघरे में खड़ी करने वाली कांग्रेस इस मुद्दे का जिक्र तक नहीं कर रही। उसका सबसे ज्यादा जोर मुसलमानों के साथ दलित, ओबीसी और पाटीदार के साथ डील करने पर है। पाटीदार नेता हार्दिक पटेल और दलित नेता जिग्नेश मेवानी का समर्थन मतदान के दिन तक यथावत रहे इस पर उसका पूरा जोर है। अल्पेश ठाकौर को पार्टी में शामिल करना और  आदिवासी समुदाय से आने वाले जेडीयू के बागी नेता छोटूभाई वसवा के साथ कांग्रेस की डील से सट्टाबाज़ार के अनुमान उछले हैं। सट्टेबाज़ार के अनुमान और मतदान तक की मेहनत एक दूसरे के विपरीत भी होते हैं। ऐसा अनुभव भी पिछले कुछ चुनावों के हैं। इन दिनों चुनावी मशीनरी को बूथ तक दुरुस्त रखने में भी पक्ष प्रतिपक्ष जुटे हैं, ये मेहनत सट्टा बाज़ार के अनुमान को पलट सकती है।
श्री राकेश दुबे वरिष्ठ पत्रकार एवं स्तंभकार हैं।
संपर्क  9425022703        
rakeshdubeyrsa@gmail.com
पूर्व में प्रकाशित लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए
आप हमें ट्विटर और फ़ेसबुक पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!