
हालांकि आसपास के सभी दुकानों में सी सी टीवी लगा हुआ हैं ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है किसी न किसी सीसीटीवी फुटेज में आरोपी का चेहरा कैद हो गया होगा। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस कप्तान अमित सांघी, एएसपी आकाश भूरिया के साथ ही घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज क साथ ही अलग बिंदुओं को आधार बनाते हुए जांच की जा रही जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे।
बालाघाट जैसे शांत शहर में इस तरह की घटना होने की जानकारी मिलते ही लोगों का भारी हुजूम धर्म ज्वेलर्स के बाहर लग गया। पुलिस ने शहर की घेराबंदी कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। शहर में इस तरह की घटना से पूरा व्यापारी वर्ग सहम गया है। हालांकि प्रथम दृष्टया किसी आपसी रंजिश का संदेह जताया जा रहा है।