सिंधिया के खास सिपहसालार MLA रामसिंह दद्दा का निधन

ललित मुदगल/शिवपुरी। गुना शिवपुरी के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया अभी अशोकनगर की मुंगावली विधानसभा से विधायक महेन्द्र सिंह कालूखेड़ा की असमय मृत्यु के शोक से उबर नहीं पाए थे कि उनके एक और खास सिपहसालार कोलारस विधायक राम सिंह यादव दद्दा का निधन हो गया। वे 74 वर्ष के थे। बुधवार को उन्हे हार्टअटैक आया। परिजन अस्पताल ले गए वहां से ग्वालियर रिफर कर दिया गया। एंबुलेंस में अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में उनका निधन हो गया।

इस बात की सूचना मिलते ही उनके विधानसभा क्षेत्र में शोक छा गया। रामसिंह यादव सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के काफी नजदीकी हैं। कोलारस विधानसभा में वो सिंधिया की जीत की गारंटी हुआ करते थे। अपने क्षेत्र में मतदाताओं पर उनकी मजबूत पकड़ थी। सरल शब्दों में कहा जाए तो वो अपनी विधानसभा के सरपंच थे। छोटे मोटे विवाद उनके निवास पर ही हल हो जाया करते थे। 

राम सिंह यादव ग्राम पंचायत खतौरा के सरपंच रहे। इसके बाद जनपद पंचायत बदरवास के अध्यक्ष रहे। वे जिला पंचायत शिवपुरी के दो बार अध्यक्ष भी रहे। कांग्रेस ने उन्हें दो बार शिवपुरी जिला कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष भी बनाया। 2013 में वे पहली बार विधानसभा सदस्य निर्वाचित हुए थे। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!