
दिनाँक 17-10-2017 को जिला कोषालय अधिकारी श्री प्रदीप मरकाम द्धारा अपने कार्यालय मे विभागों के स्थापना मे कार्य करने वाले कर्मचारियों को बुलाकर निर्देशित किया है कि कार्यभारित स्थापना के कर्मचारियों को सांतवा वेतनमान लागू नहीं है जबकि पूर्व मे दो माह का वेतन सातवें वेतनमान के रूप मे कार्यभारित कर्मचारियों को वेतन भुगतान किया जा चुका है।
ऐसै ही नियमित स्थापना के कर्मचारियों का 2 माह का सांतवे वेतनमान का ऐरियर का भुगतान ना कर नियम विरुद्ध आपत्ति लगाकर वापस कर दिया जबकि शासनादेश मे स्पष्ट रूप से लिखा है सातंवा वेतनमान का नगद लाभ 1 जुलाई 2017 से देय है। मप्र कर्मचारी कांग्रेस श्री वीरेंद्र खोंगल, शोऐब सिद्धिकी प्रवक्ता ने माननीय मुख्यमंत्री म प्र शासन से मांग की कार्यभारित कर्मचारियों को सांतवा वेतनमान के स्पष्ट आदेश प्रसारित करने का कष्ट करें।