
व्हाट्सऐप का अपडेट देने वाले ट्विटर हैंडल @WABetaInfo ने यह जानकारी दी है कि एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.17.352 पर इसकी टेस्टिंग भी हो रही है। हालांकि हमने चेक किया तो हमें यूजर नेम में इमोजी यूज करने का ऑप्शन मिला। बता दें कि व्हाट्सऐप ने इससे पहले पिक्चर-इन-पिक्चर फीचर जारी किया है। यानी अब आप व्हाट्सऐप पर वीडियो कॉलिंग के साथ-साथ फोन में कोई दूसरा काम भी कर सकते हैं। जैसे-चैटिंग, मैसेजिंग या फिर कुछ। इसके अलावा आप वीडियो कॉलिंग वाली विंडो की साइज भी तय कर सकते हैं।
WhatsApp beta for Android 2.17.352: new emojis aren't allowed in the push name! ✅✔️☑️ pic.twitter.com/jcohqenW0D— WABetaInfo (@WABetaInfo) September 25, 2017