MP: अतिथि शिक्षकों को जुलाई से ही मिलेगा मानदेय

Bhopal Samachar
सागर। शासकीय विद्यालयों में निःशुल्क सेवाये दे रहे अतिथि शिक्षकों को जुलाई से ही मानदेय भुगतान किया जायेगा। मानदेय का भुगतान राज्य सरकार करेगी। यह बात अटल अतिथि शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष आशीष जैन ने बंडा व शाहगड़ ब्लॉक के शासकीय स्कूलो में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को संबोधित करते हुये कही। उन्होने बताया कि पिछले दिनो भोपाल में अटल अतिथि शिक्षक संघ एवं लोक शिक्षण संचालनालय के मध्य हुई अतिथि शिक्षक समस्या निवारण समिति की बेठक में जुलाई से ही अतिथि शिक्षको को मानदेय प्रदान करने की सहमति बन गई है। 

उन्होने कहा कि संविदा शिक्षकों की भर्ती हो जाने से प्रदेश के लगभग 80 हजार अतिथि शिक्षक पूर्णतः बेरोजगार हो जायेगे एवं उनके सामने परिवार का भरण पोषण करने व रोजी रोटी का संकट खड़ा हो जायेगा। उन्होने कहा कि अतिथि शिक्षको के हित व सम्मान के लिए संपूर्ण मप्र की समस्त 230 विधानसभा क्षेत्रो में शिक्षा की गुणवक्ता एवं स्वर्णिम मध्यप्रदेश विषय पर विधानसभा स्तरीय अटल सम्मेलन भी 02 अक्टूबर से प्रदेश की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में आयोजित किये जायेगे। 

उन्होने मांग दोहराई कि विद्यालयों में रिक्त पदो पर कार्यरत अनुभवी अतिथि शिक्षको को आगामी भर्ती के पहले संविदा शिक्षक बनाया जाना चाहिए। बैठक में बंडा व शाहगड़ ब्लॉक के शासकीय स्कूलों में उत्कृष्ट शैक्षणिक कार्य करने वाले अतिथि शिक्षको की जानकारी संकलित की गई। इस अवसर पर प्रदेश सचिव मनोहर रैकवार, दमोह लोकसभा अध्यक्ष विनय जैन, विधानसभा अध्यक्ष कल्याण सिह मगरधा, संजय श्रीवास्तव, अनिल शास्त्री, देवेन्द्र विचपुरी, अनिल रेजा आदि मौजूद थे। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!