BHOPAL में नाबालिग बालक का अनोखा जलसत्याग्रह, थाने से भागा तालाब में कूद गया

भोपाल। यहां एक नाबालिग बालक का अनोखा जल-सत्याग्रह प्रकाश में आया है। उसे कार्रवाई के लएि पुलिस ने शाहजहांनाबाद थाना बुलाया था। वो थाना परिसर में आ भी गया था परंतु यहां पुलिस की धमचक देखकर वो डर गया। थाने से सीधे दौड़ लगा दी और तालाब में कूद गया। पुलिस ने बाहर निकलने के लिए कहा तो बोला तभी निकलूंगा जब आप प्रोमिस करो कि मुझे गिरफ्तार नहीं करोगे। पुलिस ने बताया कि वो केवल पर्स गिरने के एक मामले में उसे वेरिफाई करना चाहती थी। उसके पिता ने उसे समझाया। सबने भरोसा दिलाया तब कहीं जाकर वो बाहर निकला। 

टीआई मनीष मिश्रा के मुताबिक सोमवार रात एक महिला का पर्स गिर गया था। ये पर्स एक नाबालिग ने उठा लिया। वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया, लेकिन उसका एक साथी वहां से भाग निकला। महिला ने आवेदन देकर कोई कार्रवाई न करने की बात कही। पुलिस ने मंगलवार दोपहर दूसरे नाबालिग को उसके पिता के साथ थाने बुलाया था। 

थाना परिसर में पहुंचते ही वह घबरा गया और हाथ छुड़ाकर भाग निकला। पास के तालाब में उतर गया। पुलिस और परिजन पहुंचे तो कह रहा था कि तभी बाहर निकलूंगा, जब मुझे छोड़ दोगे। पुलिस ने समझाया कि तुम्हें गिरफ्तार नहीं करना, समझाने के लिए बुलाया था।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!