
अगर ऐसी घटनाएं भारत में होती रहती हैं तो यह मेरा भारत नहीं है। मैं चाहता हूं कि मेरा भारत प्रगतिशील और उदार बने।' रहमान की नई फिल्म अमेरिका के 14 शहरों में उनके कंसर्ट पर आधारित है। खुद की बायोपिक बनाए जाने के बारे में पूछे जाने पर रहमान ने कहा, 'मेरी अभी उम्र ज्यादा नहीं हुई है। मेरे जाने के बाद हो सकता है कि कोई और यह काम करे।'
बता दें कि एआर रहमान समेत कई लोगों ने गौरी लंकेश की हत्या के बाद भाजपा एवं उसकी विचारधारा से जुड़े लोगों की प्रतिक्रियाओं पर आपत्ति जताई है। इस मामले में विचाराधारा विशेष की तरफ से कुछ इस तरह की तीखी प्रतिक्रियाएं आईं कि उन्होंने एक वर्ग को उनके विरुद्ध संगठित कर दिया। माना जा रहा है कि यदि ऐसी तल्ख प्रतिक्रियाएं ना आतीं तो कांग्रेस का विरोध अब तक ठंडा हो गया होता।