युवा मोर्चा के 13 जिला अध्यक्षों की घोषणा

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री नंदकुमारसिंह चौहान एवं प्रदेश संगठन महामंत्री की सहमति से युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री अभिलाष पाण्डे ने 13 जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी है। श्री धर्मेन्द्र गुर्जर भिण्ड, श्री मनीकांत चौरसिया छतरपुर, श्री अजय सिंह श्री शहडोल, श्री सुनील गौतम अनूपपुर, श्री अखिलेश पाण्डेय कटनी, श्री अंकुर शुक्ला छिंदवाडा, श्री पवन रघुवंशी रायसेन, श्री राजेश राजपूत सीहोर, श्री परमीत सिंह भाटिया‘‘सन्नी’’ खरगौन, श्री अभिजीत डामोर अलीराजपुर, श्री भानू भूरिया झाबुआ, श्री सी.एम. अतुल उज्जैन ग्रामीण तथा श्री सोनू यादव रतलाम को जिला अध्यक्ष घोषित किया है।

महिला मोर्चा की प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक 3 सिंतबर को भोपाल में
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक 3 सितंबर को दोपहर 12 बजे प्रदेश कार्यालय पं. दीनदयाल परिसर में आहूत की गयी है। बैठक में मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती लता ऐलकर का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। बैठक में आगामी कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की जायेगी।

किसान मोर्चा की दो दिवसीय कार्यसमिति 9 सितंबर से चित्रकूट में
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा की 2 दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति बैठक 9 सितंबर से चित्रकूट में होगी। कार्यसमिति में कृषि क्षेत्र में हो रहे नवाचार के साथ 2022 तक खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए सरकार के रोडमेप पर चर्चा होगी। कृषि प्रस्ताव के साथ कार्यसमिति मे किसान खेती के साथ कृषि आधारित उद्योगों की ओर रूख करे, इस पर प्रस्ताव पारित होगा। भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर, मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सिंह मस्त कार्यसमिति के उद्घाटन एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष श्री नंदकुमारसिंह चौहान समापन सत्र को संबोधित करेंगे।

किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री रणवीर सिंह रावत ने 2 दिवसीय कार्यसमिति की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 9 सितम्बर को चित्रकूट के दीनदयाल शोध संस्थान में मोर्चा की कार्यसमिति का शुभारंभ अतिथियों द्वारा कन्या पूजन एवं गौपूजन के साथ होगी। प्रातः 11 बजे उद्घाटन सत्र को केन्द्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर, किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सिंह मस्त एवं कृषि मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन संबोधित करेंगे। प्रथम दिन कार्यसमिति में केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र में हासिल उपलब्धियों, एवं नवाचारों पर केन्द्रित कृषि प्रस्ताव पारित होगा।

कार्यसमिति के दूसरे दिन 10 सिंतबर को मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान समापन सत्र में मौजूद रहेंगे। इससे पूर्व पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान सत्र को संबोधित करेंगे। प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत, प्रदेश सह संगठन महामंत्री श्री अतुल राय और कृषि मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन भी कार्यसमिति को संबोधित करेंगे। ‘‘कृषि आधारित उद्योग’’ प्रस्ताव कार्यसमिति में पारित होगा। जिसके पश्चात मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री रणवीर रावत मोर्चा की 3 माह की कार्ययोजना प्रस्तुत करेंगे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !