
सौंपे गए ज्ञापन में अध्यापकों का शिक्षा विभाग में सँम्विलियन ,सातवें वेतनमान का आदेश सहित, सहायक शिक्षकों की पदोन्नति की माँग प्रमुखता रखा गया है। संगठन के कार्यकारी प्रांताध्यक्ष श्री रामनरेश त्रिपाठी के मार्गदर्शन में सौंपे गये ज्ञापन के समय प्रांतीय महामंत्री नवनीत चतुर्वेदी ,जिलाध्यक्ष रामनिधि मिश्रा ,कार्यकारी अध्यक्ष द्वय अजय सिंह ,अनिल मिश्रा कमलेश गर्ग जिला प्रमुख महामंत्री ,सँभागीय महामंत्री इलयास अहमद ,
सँभागीय सचिव श्रवण पाठक , नारायण मिश्रा , प्रद्युम्न बख्शी ,ओंकार त्रिपाठी ,कटनी तहसील अध्यक्ष फहीम खान ,जिला सहप्रवक्ता राधेश्याम पठारिया ,राजेश सराठे ,हितेँद्र सिंह ,झलकन सिंह ,नसीम खान ,विजय मिश्रा ,नरेंद्र जमहारे ,दीपा नायक आदि की उपस्थति रही है । आजाद अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष श्री रमाशंकर तिवारी एवं अपाक्स जिलाध्यक्ष श्री सोहनदास बैरागी ऋषि परौहा, आदि उपस्थित रहे।