NHAI अधिकारियों ने विदेशी कंपनी से ली 7 करोड़ की घूस, जांच शुरू

नई दिल्ली। खबर आ रही है कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अधिकारियों ने ठेका देने एवं घटिया काम को क्वालिटी वाला सर्टिफिकेट देने व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के बदले अमेरिकी कंपनी मैसर्स सीडीएम स्मिथ इंक से 11.8 लाख डॉलर की रिश्वत ली है। घूस का यह रिकॉर्ड कंपनी के पास उपलब्ध है। भारतीय मुद्रा में यह रकम करीब 7 करोड़ रुपए होती है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने आज जारी बयान में इस मामले की जांच शुरू करने का ऐलान किया है। 

मंगलवार को यह खबर वायरल हुई थी कि अमेरिकी कंपनी मेसर्स CDM SMITH INC ने NHAI अधिकारियों को 2011 और 2015 के बीच रिश्वत देने की बात स्वीकार की हैं अमेरिकी न्याय विभाग के अनुसार बोस्टन की निर्माण इंजिनियरिंग कंपनी ने भारत में ठेका हासिल करने के लिए 2011 से 2015 के बीच NHAI के अधिकारियों को 11.8 लाख डॉलर की रिश्वत कथित रूप से दी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए NHAI ने अपने अधिकारियों को कथित रिश्वत भुगतान मामले की जांच शुरू की है। मामला सामने आने के बाद भारत सरकार ने आरोपों की जांच करने का आदेश दिया। NHAI ने कहा कि सीडीएम स्मिथ भारत में सड़क क्षेत्र में पिछले कुछ समय से काम कर रही है। हालांकि 2015 में तीन महीने के लिए उस पर NHAI की परियोजनाओं में बोली लगाने को लेकर पाबंदी लगाई गई थी। इसका कारण राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या तीन के धौलपुर-मोरेना खंड में सेवा में कमी पाया जाना था। एनएचएआई के अनुसार, 'फिलहाल मेसर्स सीडीएम स्मिथ के पास एनएचएआई का कोई ठेका नहीं है।' 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!