
कप्तान विराट कोहली भी मैच में 3 रन बनाकर चलते बने लेकिन विराट कोहली ने पोस्ट मैच सेरीमनी में कहा कि खराब शॉट खेलने के कारण उनकी टीम को खामियाजा भुगतना पड़ा। कोहली ने कहा, अहम मौकों पर विकेट गिरना भी एक कारण रहा। जीतने के लिए पूरे मैच में अच्छा प्रदर्शन करना जरूरी था। कोहली ने यह भी कहा, मुझे लगा पिच बहुत तेज है।
इस सीरीज में विंडीज टीम को अब भी 200 रनों से ऊपर का स्कोर बनाना है। इस मैच में भी वो 50 ओवरों में कुल 189 रन ही बना पाई। भारतीय बल्लेबाजों ने भी मैच में लचर प्रदर्शन किया। अलजारी जोसफ, केसरिक विलियम्स, देवेंद्र बीशू और एशले नर्स ने भारतीय बैटिंग लाइन अप को तबाह कर दिया। बाकी कसर कप्तान जेसन होल्डर ने पूरी कर दी।
गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कोहली ने कहा, हमने अच्छी बॉलिंग की और उन्हें 189 रनों के स्कोर पर आउट कर दिया। लेकिन विंडीज गेंदबाजों ने कुछ डॉट गेंदें डालीं, जिस पर भारतीय बल्लेबाजों ने विकेट गंवाए। कोहली ने कहा, हमारे गेंदबाजों और फील्डर्स ने शानदार प्रदर्शन किया। इस मैच में हमें शानदार बल्लेबाजी करनी चाहिए थी। अगले मैच में हम नए सिरे से वापसी करेंगे। गौरतलब है कि भारत सीरीज के 2 और वेस्टइंडीज ने एक मैच जीता है। अगर भारत अगला वनडे जीतता है तो सीरीज फतह कर लेगा। लेकिन वेस्टइंडीज जीत गया तो सीरीज ड्रॉ हो जाएगी।