
पिछड़ा वर्ग प्रदेश कार्यसमिति की बैठक स्थगित
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री भगतसिंह कुशवाह ने बताया कि अपरिहार्य कारणों से 3 जुलाई को मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की सागर में प्रस्तावित बैठक स्थगित कर दी गयी है। प्रदेश कार्यसमिति की अगली बैठक की तिथि बाद में घोषित की जायेगी।
कानूनी विधि विधायी विभाग कार्यसमिति की बैठक 4 जुलाई को भोपाल में
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी कानूनी एवं विधि विधायी विभाग के प्रदेश संयोजक श्री कृष्णवीर सिंह ठाकुर ने बताया कि कानूनी एवं विधि विभाग की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 4 जुलाई को दोपहर प्रदेश कार्यालय पं. दीनदयाल परिसर में आयोजित की जायेगी। बैठक में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री नंदकुमारसिंह चैहान, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत, गृह मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह और विधि मंत्री श्री रामपाल सिंह समसामयिक विषयों पर मार्गदर्शन करेंगे।