BJP महिला मोर्चा जिला अध्यक्षों की घोषणा, ​पिछड़ा वर्ग एवं कानून विभाग की बैठक

Bhopal Samachar
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती लता एलकर ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री नंदकुमार सिंह चौहान एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत की सहमति से महिला मोर्चा जिला अध्यक्षों की घोषणा की है। श्रीमती प्रेमलता राठौर को सीहोर, श्रीमती साधना शर्मा को अशोकनगर, श्री सरस्वती बहेलिया को सीधी, श्रीमती विजया सिंह को सिंगरौली, श्रीमती रामायणी गुर्जर को मुरैना, श्रीमती सीमा शर्मा को भिण्ड, श्रीमती ममता बघेल को ग्वालियर ग्रामीण एवं श्रीमती हेमलता भार्गव को भोपाल ग्रामीण का जिला अध्यक्ष घोषित किया है।

पिछड़ा वर्ग प्रदेश कार्यसमिति की बैठक स्थगित
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री भगतसिंह कुशवाह ने बताया कि अपरिहार्य कारणों से 3 जुलाई को मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की सागर में प्रस्तावित बैठक स्थगित कर दी गयी है। प्रदेश कार्यसमिति की अगली बैठक की तिथि बाद में घोषित की जायेगी।

कानूनी विधि विधायी विभाग कार्यसमिति की बैठक 4 जुलाई को भोपाल में
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी कानूनी एवं विधि विधायी विभाग के प्रदेश संयोजक श्री कृष्णवीर सिंह ठाकुर ने बताया कि कानूनी एवं विधि विभाग की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 4 जुलाई को दोपहर प्रदेश कार्यालय पं. दीनदयाल परिसर में आयोजित की जायेगी। बैठक में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री नंदकुमारसिंह चैहान, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत, गृह मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह और विधि मंत्री श्री रामपाल सिंह समसामयिक विषयों पर मार्गदर्शन करेंगे।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!