BJP मछुआ एवं PM जनकल्याण योजना प्रकोष्ठ की कार्यसमिति घोषित

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी मछुआ प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री बाबूलाल चौहान ने प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री नंदकुमारसिंह चौहान, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत की सहमति से प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यसमिति में 6 प्रदेश सह संयोजक और 12 सदस्य मनोनीत किए गए है।श्री सतीश कश्यप जबलपुर, श्री रामा परसे होशंगाबाद, श्री महेश केवट शाजापुर, श्री मनुभाई रैकवार छतरपुर, श्री रामप्रकाश बाथम भिण्ड और श्री राजू बाबू नागपुरे खण्डवा प्रदेश संयोजक मनोनीत किए गए है। 

कार्यसमिति सदस्यों में श्री सुनील रायकवार इंदौर, श्री गोपालदास मांझी रीवा, श्री अनिल कश्यप सिवनी, श्री प्रेम वर्मन शहडोल, श्री कमलनारायण रेकवार सागर, श्री लोटन केवट नरसिंहपुर, श्री विक्रम केवट खरगौन, श्री सुरेश बाथम दतिया, श्रीमती विजय लक्ष्मी अरोण्या उज्जैन, श्रीमती केसरबाई कहार नीमच, श्री बबलू गोड धार को मनोनीत किए गए है। श्री अंश बाथम भोपाल को प्रदेश कार्यालय मंत्री बनाया है।

मछुआ प्रकोष्ठ के सात जिला संयोजक घोषित
भारतीय जनता पार्टी मछुआ प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री बाबूलाल चौहान ने श्री महेश बाथम उज्जैन, श्री रमेश चैहान (भोई) को उज्जैन ग्रामीण, श्री दिनेश गौड इंदौर, श्री मनीष मांझी ग्वालियर, श्री नवल बाथम ग्वालियर ग्रामीण, श्री प्रहलाद फुलमाली खण्डवा और श्री परमानंद केवट विदिशा को जिला संयोजक मनोनीत किया गया है।

प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना प्रकोष्ठ की कार्यसमिति घोषित
भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री जनकल्याण प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री जितेन्द्रसिंह बुन्देला ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री नंदकुमारसिंह चौहान, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत की सहमति से प्रदेश कार्यसमिति की घोषणा कर दी है।

सह संयोजकों में श्री दिलीप जायसवाल अनूपपुर, श्री शशिकांत शुक्ला जबलपुर, श्री राकेश शर्मा, ग्वालियर, डॉ. घनश्याम सिंह राजपूत भोपाल, श्री मुकेश जैन ढाना सागर, श्री रामेश्वर दुबे उज्जैन को मनोनीत किया है। सदस्यों में श्री प्रकाश तिवारी होशंगाबाद, श्री शिवप्रताप सिंह मुरैना, श्री अमित सिंह सतना, श्री रामप्रकाश वंशकार भोपाल, श्रीमती ज्योति जैन जबलपुर, श्री राजेश गर्ग रीवा, श्रीमती आशा सिंह सेंगर रीवा, श्री प्रकाश शर्मा धार, श्री गौरव पारधी बालाघाट, सुश्री राजो मालवीय भोपाल, श्री पारस त्रिसोलिया कटनी और श्री राजेश प्रजापति छतरपुर को मनोनीत किया है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !