'बिग बॉस' से SALMAN हुए आउट, अब AKSHAY KUMAR होंगे होस्ट

'बिग बॉस' का नया सीजन शुरू होने में कुछ समय है और शो के कंटेस्ट्ंट्स को लेकर इसके होस्ट को लेकर तरह-तरह की खबरें सामने आ रही हैं. क्विंट की रिपोर्ट की माने तो इस सीजन बिग बॉस के होस्ट सलमान नहीं बल्कि अक्षय कुमार होंगे. बिग बॉस ही नहीं अक्षय 'दस का दम' भी होस्ट कर सकते हैं, जिसे भी पहले सलमान ही होस्ट करते थे. लगता है सलमान के सारे प्रोजेक्ट्स को अक्षय अपने झोली में डाल रहे हैं. लेकिन अगर आपको ऐसा लगता है कि दोनों के बीच कीई दुश्मनी है, तो ऐसा कुछ नहीं है. दोनों करण जौहर की मूवी में भी साथ नजर आने वाले हैं.  

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान बहुत दिनों से 'बिग बॉस' छोड़ना चाहते थे. हर साल वो अनाउंस भी करते थे. दरअसल सलमान के पास बहुत से फिल्म्स और एंडोर्समेंट्स होते हैं और 'बिग बॉस' की वजह से उनका बहुत समय खराब होता है. इस साल सलमान ने 'बिग बॉस' ना करने का फैसला किया है. अक्षय कुमार उनके बेहतर रिप्लेसमेंट के तौर पर देखे जा रहे हैं.

सलमान पिछले कई सालों से 'बिग बॉस' से जुड़े हुए हैं. सीजन 4 से वो यह शो हेस्ट कर रहे हैं. फिल्मों की बात करें तो सलमान की 'ट्यूबलाइट' 23 जून को रिलीज हुई है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल दिखा पाने में असफल रही है.
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!