
दरअसल कन्नौज जिले के ठठिया में शादी के बाद जब एक युवक सुहागरात के लिए पहुंचा तो उसे पता चला कि उसकी पत्नी तो एक किन्नर है। इसके बाद उसने यह बात अपनी भाभी को बताई और मामला उसके ससुराल पहुंचा। लाज बचाने के लिए ससुर ने उसकी शादी छोटी बेटी से करवाने का आश्वासन दिया लेकिन पिता अपने वादे से मुकर गया। एक महीना गुजर गया लेकिन सुसर ने वादा नहीं निभाया अत: दूल्हा पुलिस थाने जा पहुंचा।
जानकारी के अनुसार कानपुर देहात के रहने वाले सुखी की शादी 13 मई को उसके ठठिया के सुखी कुढ़ना गांव की युवती से हुई थी। 15 मई को सुहागरात के वक्त युवक को पता लगा कि उसकी पत्नी कोई महिला नहीं बल्कि किन्नर है। इसके बाद मामला परिवार के सामने आया और बड़ों ने तय किया कि युवक की शादी उसकी पत्नी की छोटी बहन से करवा दी जाए।