
भोपाल के बावड़ियाकलां निवासी एक युवक ने सायबर पुलिस से शिकायत की थी। शिकायत में बताया था कि उनकी पत्नी की किसी ने फेसबुक प्रोफाइल से तस्वीरें चुराकर फर्जी प्रोफाइल तैयार की है। उनकी बहन की तस्वीरों का इस्तेमाल कर वह अश्लील शब्दों का इस्तेमाल कर रहा है।
एसपी सायबर शैलेंद्र सिंह चौहान के मुताबिक एफबी पर लिंक भेजकर वह फिरौती की मांग कर रहा है। रकम नहीं दी तो इन तस्वीरों को सार्वजनिक कर देगा। इस शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर तकनीकी जांच शुरू की। पता चला कि फर्जी एफबी आईडी राजस्थान के माझीगांव से बनाई गई है। टीम ने राजस्थान पुलिस की मदद से आरोपी गजराज सिंह फौजदार को गिरफ्तार कर लिया।