
एक सवाल के जवाब में जैन ने कहा कि यह विरोध केन्द्र सरकार द्वारा 1 जुलाई से आरोपित किए जाने वाले GST की जटिलताओं व विसंगतियों के खिलाफ हैं। व्यापारी नियम के अनुसार टैक्स देने को तैयार हैं, लेकिन केन्द्र सरकार द्वारा वस्तु सेवा कर की जटिल प्रक्रिया का सरलीकरण होना चाहिए।
ललित जैन का कहना है कि GST में अनेक विसंगतियां हैं, जिन्हें लागू करने से पहले दूर किया जाना चाहिए। GST में अर्ध दंड के साथ सजा का भी प्रावधान हैं। इस प्रावधान का समस्त व्यापारी वर्ग भारी विरोध कर रहा है। उन्होंने कहा कि गुरुवार को राजधानी भोपाल के साथ-साथ इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, सतना, रीवा व अन्य प्रमुख शहरों में भी इन्हीं कारणों से एक दिवसीय बंद का आव्हान किया गया है।