मप्र टूरिज्म बोर्ड की कमान CM शिवराज ने अपने हाथ में ली

भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज नवगठित मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड की पहली बैठक संपन्न हुई। मुख्यमंत्री टूरिज्म बोर्ड के अध्यक्ष होंगे। बैठक में टूरिज्म बोर्ड का बैंक खाता खोलने, डिजिटल हस्ताक्षर, भर्ती नियम बनाने, मंडल कार्यालय की स्थापना करने जैसे कार्यों के लिये टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक को अधिकृत किया गया। संचालक मंडल में आठ सदस्य होंगे।

बैठक में मुख्य सचिव श्री बी. पी. सिंह, अपर मुख्य सचिव वन श्री दीपक खांडेकर, प्रमुख सचिव संस्कृति श्री मनोज श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव नगरीय विकास श्री मलय श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री अशोक बर्णवाल, सचिव मुख्यमंत्री श्री हरिरंजन राव एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

राष्ट्रपति चुनाव के लिए अधिसूचना
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बुधवार 14 जून को राष्ट्रपति के निर्वाचन संबंधी अधिसूचना जारी की जायेगी। नाम निर्देशन करने की अंतिम तारीख रविवार 18 जून, संवीक्षा 19 जून को और नाम निर्देशन पत्र वापस लेने की अंतिम तारीख शनिवार एक जुलाई नियत की गई है। आवश्यक हुआ तो सोमवार 17 जुलाई को मतदान और गुरूवार 20 जुलाई को मतगणना की जायेगी।

राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पन्द्रहवें राष्ट्रपति के निर्वाचन का कार्यक्रम 7 जून को घोषित किया गया है। आयोग ने मध्यप्रदेश विधानसभा सचिवालय के प्रमुख सचिव श्री अवधेश प्रताप सिंह और वैकल्पिक रूप से अपर सचिव श्री प्रेमनारायण विश्वकर्मा को राष्ट्रपति चुनाव के लिए सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया है।

आवश्यक होने पर अन्य राज्य के साथ-साथ मध्यप्रदेश में विधानसभा भवन स्थित समिति कक्ष क्र-2, एम-2 (ग्राउण्ड फ्लोर) में विधानसभा के निर्वाचित सदस्यों द्वारा मतदान किया जायेगा। मतों की गणना संसद भवन, नई दिल्ली में रिटर्निंग ऑफिसर के पर्यवेक्षण में की जायेगी। राष्ट्रपति के निर्वाचन की औपचारिक घोषणा आयोग द्वारा की जायेगी।

निर्वाचन के लिये लोकासभा के महानिदेशक को रिटर्निंग ऑफिसर और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर क्रमश: श्री रविन्द्र गरिमेल्ला, संयुक्त सचिव और विनय कुमार मोहन निदेशक लोकसभा सचिवालय होंगे। सभी राज्य के विधानसभा/राज्य विधान मण्डल के सचिव निर्वाचन के लिए सहायक रिटर्निंग ऑफिसर होंगे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !