BHOPAL में कमलनाथ के कर्मचारी को अपडाउनर्स ने पीटा

भोपाल। छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में भोपाल से छिंदवाड़ा जा रहे पूर्वमंत्री कमलनाथ के निजी कर्मचारी को अपडाउनर्स ने जमकर पीटा। हमलावरों के साथ एक पुलिसकर्मी भी था। बेरहमी से पिटाई के बाद सभी हमलावर औबुदल्लागंज स्टेशन पर उतरकर किसी अन्य बोगी में चढ़ गए। कमलनाथ के कर्मचारी ने इटारसी में एफआईआर दर्ज कराई है। 

कोटरा भोपाल निवासी फरियादी प्रशांत गोलवलकर हबीबगंज से छिंदवाड़ा जाने के लिए अमृतसर-छिंदवाड़ा स्पेशल कोच की बर्थ नं. 65-66 पर बैठे थे। पास की बर्थ पर ताश खेल रहे अपडाउनर्स युवक एवं एक पुलिसकर्मी से प्रशांत का विवाद हो गया था। बताया गया है कि पत्ते खेलने के दौरान हाथ लगने से हुए झगड़े के बाद पुलिसकर्मी एवं युवकों ने प्रशांत के साथ कोच में जमकर मारपीट की। 

प्रशांत ने मोबाइल से डॉयल 100 को मैसेज दिया था। मैसेज पर इटारसी में एएसआई रमेश वर्मा साथ गए और रास्ते में यात्री की एफआईआर दर्ज की। वर्मा के अनुसार धारा 294, 323, 506, 34 आईपीसी का मामला दर्ज किया गया है। यात्रियों की पहचान नहीं हुई है। एफआईआर में यात्री ने स्वयं को कमलनाथ के निजी स्टॉफ में पदस्थ होने का दावा किया है। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!