
विदित हो कि गत 06 जून 2017 को गोविन्दपुरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में विकास कार्यों हेतु भूमिपूजन कार्यक्रमों में पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधायक श्री बाबूलाल गौर ने महापौर श्री आलोक शर्मा से ‘‘भोपाल की चौपाल’’ का आयोजन प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में करने हेतु कहा था।
जिस पर महापौर श्री आलोक शर्मा ने तत्काल ही पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधायक श्री बाबूलाल गौर की मंशानुरूप विधानसभा क्षेत्रों में ‘‘भोपाल की चौपाल’’ का आयोजन करने की घोषणा उक्त कार्यक्रम के मंच से की थी साथ ही विधानसभा क्षेत्रों में ‘‘भोपाल की चौपाल’’ का पहला आयोजन गोविन्दपुरा विधानसभा क्षेत्र से करने की घोषणा की थी। इसी घोषणा को अमली जामा पहनाने हेतु इस सोमवार 19 जून 2017 को ‘‘भोपाल की चौपाल’’ का आयोजन गोविन्दपुरा विधानसभा क्षेत्र में किया जाएगा।