
जिले के लालबर्रा तहसील के ग्राम बल्लाहरपूर निवासी 50 वर्षीय किसान रमेश बसेने ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक किसान पर लगभग 2 लाख का कर्ज था। विस्तृत विवरण प्रतिक्षित है। मप्र में पिछले 48 घंटे में यह 5वें किसान की आत्महत्या का मामला सामने आया है।
इससे पहले कृषिमंत्री का किसानों की आत्महत्या के संदर्भ में विवादित बयान आ चुका है। उन्होंने कहा है कि यह कदम दुखद है लेकिन यदि किसान आत्महत्या कर रहे हैं तो उसमें हम क्या कर सकते हैं। बता दें कि मध्यप्रदेश में कर्जमाफी के लिए किसान आंदोलन चल रहा है। इस आंदोलन में 6 किसानों की पुलिस फायरिंग में मौत हो चुकी है जबकि प्रदर्शन के दौरान 200 से ज्यादा गाड़ियां जलाई जा चुकीं हैं।
इनपुट: आनंद ताम्रकार/बालाघाट।