मप्र: कृषिमंत्री के क्षेत्र में किसान ने की आत्महत्या

भोपाल। कृषिमंत्री गौरीशंकर बिसेन की विधानसभा लालबर्रा में एक किसान ने आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद जहां एक ओर किसान आक्रोशित हो रहे हैं वहीं प्रशासन ने मामले में लीपापोती शुरू कर दी है। कहा जा रहा है कि किसान पर 2 लाख रुपए का कर्ज था परंतु प्रशासन ने इसका खंडन किया है। अलबत्ता प्रशासन यह नहीं बता पाया कि किसान की आत्महत्या का कारण क्या है। 

जिले के लालबर्रा तहसील के ग्राम बल्लाहरपूर निवासी 50 वर्षीय किसान रमेश बसेने ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक किसान पर लगभग 2 लाख का कर्ज था। विस्तृत विवरण प्रतिक्षित है। मप्र में पिछले 48 घंटे में यह 5वें किसान की आत्महत्या का मामला सामने आया है। 

इससे पहले कृषिमंत्री का किसानों की आत्महत्या के संदर्भ में विवादित बयान आ चुका है। उन्होंने कहा है कि यह कदम दुखद है लेकिन यदि किसान आत्महत्या कर रहे हैं तो उसमें हम क्या कर सकते हैं। बता दें कि मध्यप्रदेश में कर्जमाफी के लिए किसान आंदोलन चल रहा है। इस आंदोलन में 6 किसानों की पुलिस फायरिंग में मौत हो चुकी है जबकि प्रदर्शन के दौरान 200 से ज्यादा गाड़ियां जलाई जा चुकीं हैं। 
इनपुट: आनंद ताम्रकार/बालाघाट
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!