भोपाल: 50 से ज्यादा डॉक्टरों ने अस्पताल में घुसकर सीनियर को पीटा

Bhopal Samachar
भोपाल। राजधानी का शासकीय हमीदिया अस्पताल, रविवार सुबह 11 बजे डॉक्टरों की खुली गुंडागर्दी का गवाह बना। यहां 50 से ज्यादा जूनियर डॉक्टर्स ने एक साथ मिलकर कैजुअल्टी में ड्यूटी पर तैनात सीनियर डॉक्टर वरूण मसकुले को बेरहमी से पीटा। हमलावरों के हाथों में बेल्ट और बेसबॉल बैट लिए हुए थे। अजीब बात यह है कि शासकीय अस्पताल में हुई हिंसक वारदात के बावजूद पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया। 

विवाद की वजह शनिवार रात को शराब पार्टी बताई गई है, जहां जूनियर डॉक्टरों को रोका गया था। इस विवाद में रात में जूनियर डॉक्टरों के साथ मारपीट की गई थी। बदले की कार्रवाई में जूनियर डॉक्टरों ने रविवार का समय तय किया। उन्होंने कैजुअल्टी में डॉक्टर वरूण मसकुले को निशाना बनाया। जब वे डयूटी पर थे, पीजी प्रथम वर्ष के छात्र डॉ. संजय यादव साथियों के साथ पहुंचे और मारपीट कर दी। मामले में किसी भी पक्ष ने एफआईआर दर्ज नहीं कराई है। सूचना मिलते ही कोहेफिजा पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। हमीदिया में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। 

दारू पार्टी को लेकर शुरू हुआ था झगड़ा
जीएमसी के बी और सी ब्लाक के बाहर संजय यादव अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रहे थे। इसी दौरान डॉ. मसकुले से झगड़ा हुआ था। आरोप है कि मसकुले ने सीनियरिटी दिखाते हुए डॉ. संजय यादव को अपमानित किया। मारपीट हुई। इसी से गुस्साए डॉ. यादव ने साथियों के साथ मिलकर रात का हिसाब सुबह बराबर कर दिया। सुबह इन छात्रों ने मसकुले से फोन पर लोकेशन पूछी। इसके बाद सभी कैजुअल्टी के सामने एकत्रित हो गए।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!