
इस गड़बड़ी में एक बात सामने आई कि कंपनी ने दोनों कर्मचारियों को एटीएम खोलने के लिए अलग-अलग पासवर्ड दिए थे। दोनों को अपने-अपने पासवर्ड फीड करने के बाद एटीएम खोलना होता था। ये दोनों आपस में मिल गए और पासवर्ड शेयर कर लिया। ये दोनों पहले नोट सही ढंग से जमा करते और सही जानकारी भेज देते। इसके बाद एटीएम अपना काम करना शुरू कर देता। इसके बाद ये दोनों अपने-अपने पासवर्ड से एक बार फिर खोलते और नोट वापस निकाल लेते। इन्होंने ये गड़बड़ी मई महीने में ही शुरू की थी। एसआईएस प्रोसीगर होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के एमपी इंचार्ज दिव्यकुमार राय ने बताया कि ये दोनों नोट पूरे जमा करते थे और नोट बाद में निकाल लेते थे।
ऑडिट में गड़बड़ी मिली तो पुलिस को बताया

दोनों युवकों को हिरासत में लिया गया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। एसआईएस प्रोसीगर होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के अधिकारियों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया गया है। इन दोनों ने करीब 2 करोड़ 37 लाख रुपए एटीएम से निकाले हैं।
एसएन पांडे, थाना प्रभारी, कोतवाली