CRICKET RECORDs: इन खिलाड़ियों के नाम है टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के वो भी एक पारी में

Bhopal Samachar
राजू जांगिड़/खेल डेस्क | ट्वेन्टी-ट्वेन्टी और एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में तो बल्लेबाज छक्कों की खूब बौछार करते है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि कई बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में भी एक पारी में 10 से ज्यादा छक्के मारे थे। जी हाँ आपको बता दें कि वनडे क्रिकेट में आज सर्वाधिक 16 छक्के है किसी एक बल्लेबाज की अपनी पारी में लेकिन क्रिकेट में भी 10 से ज्यादा तो है लेकिन 16 छक्के तो नहीं है।

टेस्ट क्रिकेट इतिहास में यह कारनामा पाकिस्तान के एक हरफनमौला क्रिकेटर वसीम अकरम के नाम है जिन्होंने 17 अक्टूबर 1996 को जिम्बाब्वे के खिलाफ एक टेस्ट मैच में बनाया था। उस मैच में वसीम अकरम ने बल्लेबाजी करते हुए 363 गेंदों पर नाबाद 257 रनों की पारी खेली थी जिसमें अकरम ने 22 चौके और 12 छक्के लगाए थे।

ये भी किसी से कम नहीं
1. एन जे एसल जो न्यूजीलैंड के एक खिलाड़ी ने 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ 222 रनों की पारी 168 गेंदों में खेली थी उसमें 11 छक्के लगाए थे।
2. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मैथ्यू हेडन ने भी 2003 में जिम्बाबे के खिलाफ 380 रनों की पारी में 11 छक्के लगाए थे।
3. न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैकुलम ने 26 नवम्बर 2014 को पाकिस्तान के खिलाफ शारजाह में 202 रनों की पारी में 11 छक्के ठोके थे। मैकुलम पहले ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दो बार 10 से ज्यादा छक्के लगाए हो।
4. एक बार मैकुलम ने 2014 में ही लेकिन इस बार श्रीलंका का खिलाफ 195 रनों की पारी में 11 छक्के लगाए थे।
5. इनके अलावा इंग्लैंड के बेन स्टोक्स ने 2 जून 2016 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट मैच में 258 रनों की पारी में 11 छक्के लगाए थे।
6. और अंतिम नम्बर आता है हैमण्ड का जिन्होंने बहुत पहले यानी सबसे पहले 10 छक्के लगाए थे टेस्ट क्रिकेट में इन्होंने 1933 में न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 336 रनों की पारी में 10 छक्के लगाए थे।

अब तक टेस्ट क्रिकेट के इतने लम्बे इतिहास में सिर्फ 7 बार ही कोई 10 या 10 से ज्यादा छक्के लगा पाया है जिसमें न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैकुलम अकेले ने दो बार लगाए है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!