
पुलिस के मुताबिक, श्याम नगर सुरक्षा समिति का सदस्य और सांवेर भाजपा मंडल का मीडिया प्रभारी भी था। हत्या की सूचना मिलते ही रिश्तेदार और भाजपा नेता भी पहुंच गए थे। रिश्तेदारों ने बताया कि कुछ दिन पहले शर्मा ने मांगलिया (बस स्टैंड चौराहा) स्थित अपने मकान का सौदा कर दिया था, लेकिन किराएदार जितेंद्र मालवीय खाली नहीं कर रहा था। कुछ दिनों पूर्व दबाव बनाकर मकान खाली तो करवा लिया, लेकिन किराया बाकी था।
11.30 बजे किराएदार ने किया था कॉल
शर्मा की पत्नी सिमरन ने पुलिस को बताया कि 11.30 बजे किराएदार का कॉल आया था। उसने कहा चेक बाउंस का केस मत लगाना। रुपए लेकर चौराहे पर खड़ा हूं। शर्मा कार से रुपए लेने ही गए थे। इसी दौरान उन पर हमला हो गया। एक महिला कमला बाई ने पुलिस को बताया कि शर्मा घबराते हुए कार से उतरा। उसने कहा- मेरे भाई रामजी शर्मा को कॉल कर दो। वह कुछ समझ पाती, इसके पहले ही वह बेहोश होकर गिर पड़ा। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस के मुताबिक हमला यहां से 300 मीटर दूर हुआ था। चाकू गर्दन की दायीं तरफ मारी गई थी।