
बैठक में तय हुआ है कि पीसीएस 2013 की परीक्षा में जिन प्रतियोगियों ने अधिकतम आयु सीमा पूरी कर ली है उन्हें दो अतिरिक्त अवसर दिए जाएंगे। पीसीएस में सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों की आयु सीमा 40 वर्ष है। जिन प्रतियोगियों ने 2013 में 40 साल पूरे कर लिये थे, वे आज 44 वर्ष के हो चुके हैं। दो अवसर मिलने पर अब वे 45 वर्ष तक पीसीएस की परीक्षा दे सकेंगे।
ओबीसी, एससी और एसटी अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष है। इस श्रेणी के जो अभ्यर्थी 2013 में ओवरएज हो चुके हैं उनकी आयु वर्तमान में 49 वर्ष है। स्पष्ट है दो अवसर मिलने पर वे अब वे 50 वर्ष तक पीसीएस की परीक्षा दे सकेंगे। सरकारी कर्मचारियों, शिक्षकों को आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट मिलती है। ऐसे में सभी श्रेणी के सरकारी सेवक भी अब 50 वर्ष तक पीसीएस दे सकेंगे।
विकलांग अभ्यर्थियों को 15 वर्ष की छूट के साथ 55 वर्ष तक आवेदन करने की इजाजत है। जो विकलांग अभ्यर्थी 2013 में 55 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं वे अब 59वें वर्ष में पीसीएस के लिए आवेदन कर सकेंगे। अफसरों का कहना है कि इस संबंध में स्थिति शासनादेश जारी होने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।