संविदा शाला शिक्षक भर्ती: फिर ठगे गए बेरोजगार

उपदेश अवस्थी/भोपाल। जिस तरह का भद्दा मजाक शिवराज सरकार संविदा शाला शिक्षक भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे बेरोजगारों के साथ कर रही है, शायद 15 साल में किसी के साथ नहीं किया होगा। यह भी तय है कि यदि कहीं बद्दुआओं का वजूद होता है तो इस मामले में सबसे ज्यादा बद्दुआएं इन असहाय उच्चशिक्षित बेरोजगारों की ही लगेंगी। बात ही कुछ ऐसी है। व्यापमं ने लगातार 5वीं बार अपने केलेण्डर से संविदा शाला शिक्षक भर्ती परीक्षा की तारीख हटाई है। ऐसी गलती यदि कोई प्राइमरी का स्टूडेंट करता तो उसके पिताजी एक झन्नाटेदार तमाचा जड़ देते परंतु क्या करें, सरकार है, 2013 में वोट दे दिया था। 2018 तक मनमानी भोगना ही पड़ेगी। 

यह दर्द इसलिए है क्योंकि इन परीक्षाओं के लिए लाखों लाख उच्च शिक्षित युवा इंतजार कर रहे हैं। स्कूलों में जगह खाली हैं लेकिन नौकरशाही की चतुराई बेरोजगारों को ऐसे झटके दे रही है कि 2014 से बीएड/डीएड कर चुके युवाओं की यह कौम, कौमा में चल रही है। नौकरियां 25000 हैं, प्रतीक्षार्थियों की संख्या 5 लाख से ज्यादा है। सब जानते हैं कि सबको नौकरी नहीं मिलेगी, लेकिन कम से कम परीक्षा तो हो। रिजल्ट तो आए। समस्या यह है कि बीएड/डीएड की पढ़ाई और संविदा शिक्षक भर्ती परीक्षा के ट्यूशन में मोटी रकम खर्च करने के बाद बिना लड़े हार जाने का मन भी तो नहीं करता। और फिर कोई दूसरी नौकरी भी नहीं जहां बीएड/डीएड डिग्री का उपयोग होता हो। 

मध्यप्रदेश में यह ऐसे गरीबों की फौज है जो दिखने में गरीब नहीं दिखती परंतु इतनी लाचार, इतनी मायूस और इतनी मजबूर कौम कोई हो नहीं सकती। 2014 से लगातार हर साल व्यापमं के कलेण्डर में भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित होती है और फिर हटा दी जाती है। इस बार फिर हटा दी गई। समझ नहीं आता ऐसा गंदा मजाक क्यों किया जाता है। एक बार में ऐलान क्यों नहीं कर देते, नहीं करेंगे भर्ती। हर साल एक अटैक क्यों देती है सरकार। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!