
इसके बाद दोनों के हाथ करीब साढ़े 5 किलो का एक गोल्ड बार लगा। टॉड ने तुरंत जांच-परख ये अंदाजा लगा लिया था कि ये सोना करीब 16 करोड़ रुपए का है। टॉड ने कहा, हमें समझ नहीं आ रहा था कि हम क्या करें। हम सीधे इतना बड़ा गोल्ड बार कैश में कनवर्ट नहीं करा सकते थे, क्योंकि लोग इस बारे में सवाल करते। ऐसे में हमने पुलिस को इन्फॉर्म किया।
सैनिकों ने फ्यूल टैंक में भरा सोना
निक कहते हैं कि 1990 में जब इराक ने कुवैत पर हमला किया, तब उसके सैनिकों ने खूब सोना लूटा था। ऐसे ही सैनिकों ने टैंक के फ्यूल टैंक को काटकर उसमें सोना भरा होगा। पर तभी अमेरिका ने इराकी सेना पर हमला कर दिया। इससे वे सोना साथ नहीं ले जा सके।