SANJAY DUTT की बायोपिक में AMIR KHAN क्यों हुए इन और आउट

मुंबई: एक बड़े अखबार की खबर पर यकीन करें तो संजय दत्त की बायोपिक में बॉलीवुड में अपनी परफेक्शन के लिए जाने जाने वाले आमिर खान हो सकते थे. दरअसल खबर ये है कि फिल्ममेकर्स ने संजय दत्त के पिता के रोल के लिए आमिर खान को अप्रोच किया था लेकिन आमिर ने फिल्म में रनबीर कपूर का पिता बनने से इंकार कर दिया।

आपको बता दें कि संजय दत्त की बायोपिक में संजय का किरदार रनबीर निभा रहे हैं. हुआ कुछ यूं था, जब फिल्ममेकर्स आमिर के पास सक्रिप्ट लेकर गए तो उन्हें लगा की संजय दत्त का रोल उनको मिल रहा है. बाद में पता चला कि उन्हें सुनील दत्त के किरदार को निभाना है। ये बात पता चलने पर आमिर ने काम करने से इंकार कर दिया.

अब फिल्म में सुनील दत्त के रोल में परेश रावल को लिया जा चुका है.  बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की बायोपिक अभी से ही सुर्खियों में आने लगी है.आपको बता दें कि इसी हफ्ते सोमवार से भोपाल में फिल्म की शूटिंग शुरु हो चुकी है। 
If you have any question, do a Google search
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!