
इस कहानी की शुरूआत सेमेस्टर एग्जाम के दौरान हुई। छात्रा ने आगे बढ़कर प्रोफेसर से बातचीत शुरू की। मोबाइल नंबर मांगा और फिर रंगीन बातों का सिलसिला शुरू कर दिया। उसका टारगेट कुछ और ही था लेकिन प्रोफेसर उसकी बातों के जाल में फंसता चला गया। उसकी चुहलबाजियां प्रोफेसर को अच्छी लगने लगीं। दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी स्थापित हो गए। वो खुद शादी की बात भी करती थी। प्रोफेसर को लगा यही सच्चा प्यार है।
इसी दौरान छात्रा की शादी झांसी के एक युवक से तय हो गई। छात्रा ने प्रोफसर को यह न्यूज भी दी। प्रोफेसर परेशान हो गया। वो झांसी वाले युवक के पास गया और उसे सबकुछ बता दिया। शादी टूट गई। गुस्साई छात्रा ने प्रोफसर के खिलाफ रेप केस फाइल करा दिया। जब पुलिस ने जांच शुरू की तो पूरी कहानी सामने आ गई। बात में पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच राजीनामा कराया कि अब दोनों एक दूसरे से कभी नहीं मिलेंगे। लिखित वचनपत्र के बाद दोनों को अलग कर दिया गया।