LIC ऐजेंटों को मिलेंगी POS मशीनें

Bhopal Samachar
नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) देश में डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के इरादे से अपने लाखों एजेंटों को प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) मशीन उपलब्ध कराने की योजना बना रही है। ये एजेंट सालाना 1.5 लाख करोड़ प्रीमियम संग्रह करते हैं। इससे धोखाधड़ी के वो सारे मामले भी खत्म हो जाएंगे जो गाहे बगाहे सामने आते रहते हैं। 

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, कम नकदी वाली अर्थव्यवस्था की रणनीति के तहत एलआईसी शुरुआत में कुछ लाख सक्रिय एजेंटों को पीओएस मशीलें उपलब्ध करा रही है ताकि प्रीमियम संग्रह डिजिटल तरीके से किया जा सके। अधिकारी ने कहा कि एलआईसी आधार से जुड़ा डिजिटल लेन-देन शुरू करने पर भी विचार कर रही है। 

एलआईसी के इस कदम से ग्रामीण क्षेत्रों में पालिसीधारकों को नकद में प्रीमियम का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं होगी। उसने कहा कि एलआईसी की फिलहाल करीब 1.5 लाख एजेंटों को पीओएस मशीनें उपलब्ध कराने की योजना है। भविष्य में इसे बढ़ाया जाएगा।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!