
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार थाना पलेरा से महज 15 किलो मीटर की दूरी पर स्थित पुराना बन्नो बुर्जुग निवासी बालकिशन कुशवाहा पुत्र जोधा कुशवाहा उम्र 40 वर्ष का शव शंकर कालॉनी पलेरा के पास सडक मार्ग पर पडा हुआ था। प्रातः 7 बजे के करीब राहगीरों ने देखा कि एक युवक का शव पडा हुआ है। जिसकी सूचना 100 डायल को दी गई।
निरीक्षण के दौरान बालकिशन पुत्र जोधा कुशवाहा निबासी पुराना बन्नो बुर्जुग के रूप में पहचान हुई। मृतक के सिर में गोली मारी गई। और शरीर में धारदार हथियार के निशान पाये गये। मृतक के पिता जोधा कुशवाहा ने गॉव के बृजेन्द्र कुशवाहा सहित तीन लोगो पर संदेह जाहिर किया है। पुलिस ने धारा 302 के तहत प्रकरण दर्ज कर जॉच प्रारंभ कर दी।