8 मार्च को मतदान तक उपवास करें: मोदी

Bhopal Samachar
वाराणसी। यूपी चुनाव के अंतिम चरण के लिए चुनाव प्रचार खत्म होने से पहले पीएम मोदी रोहनिया में आयोजित भारतीय जनता पार्टी की जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अखिलेश, राहुल और मायावती पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि 8 मार्च को मतदान के बाद ही भोजन करें। 

पीएम ने कहा कि बुआ, भतीजे और भतीजे के यार पर जनता को कोई भरोसा नहीं। बीते 15 सालों में यूपी में पूरी पीढ़ी को बर्बादकर दिया गया है। इससे मुक्ति पानी है तो हर हाल में मतदान करें, 8 तारीख को मतदान करने के बाद ही भोजन करेंगे आप सब। भाजपा की सरकार बनी तो कैबिनेट की पहली बैठक में ही किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि 2022 तक सभी के पास होगा अपना घर, आमदी बढ़ेगी सबकी। मैं आपको जनता का मिजाज बताता हूं। जनता ने उत्‍तर प्रदेश में सपा - बसपा की बारी बारी से बनने वाली सरकार से मुक्ति का संकल्‍प लेते हुए भाजपा की सरकार बनाने का इस बार प्रण कर लिया है, आप सब भी इस दिशा में आगे बढ़ें।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!