कपिल शर्मा के आने वाले 3 साल बहुत कष्टकारी रहेंगे: ज्योतिष

मशहूर कामेडियन तथा अभिनेता कपिल शर्मा के सितारे इन दिनो गर्दिश मॆ चल रहे है उनके शो की जान गुत्थी, मशहूर डॉक्टर गुलाटी तथा अनेक किरदार निभाने वाले सुनील ग्रोवर और चायवाले नौकर का किरदार निभा रहे चंदन प्रभाकर के उनका शो छोड़ने की चर्चा है। क्या कपिल का भविष्य अंधकार मॆ है क्या उनके बुरे दिन चालू हो गये आइये उनके सितारों से जाने।

कपिल शर्मा का जन्म कुम्भ राशि मॆ हुआ उनकी कुंडली का स्वामी बुध उनकी पत्री मॆ जनता स्थान का भी स्वामी है जनता स्थान मॆ भाग्य का स्वामी शनि बैठा है कपिल की पत्रिका का सबसे मजबूत पक्ष उनकी पत्री मॆ भाग्य स्थान के स्वामी शनि तथा कुंडली के स्वामी बुध के बीच राशि परिवर्तन है। 

बुध ग्रह से तर्क वितर्क, हंसी मजाक तथा कामेडी का विचार किया जाता है समस्त कवि, प्रवक्ता, गायक तथा नेताओ की पत्रिका मॆ इस ग्रह का विशेष प्रभाव रहता है। कपिल की पत्रिका मॆ इसी ग्रह ने शनि के सहयोग से उन्हे फर्श से अर्श तक पहुंचाया है।

शनि की दशा ने दिलाई सफलता 
शनि की दशा लगते ही कपिल का भाग्य उन्हे बुलंदी पर ले गया उन्हे नाम लोकप्रियता तथा धन सब मिल गया है। पर शनि ग्रह की एक विशेषता है कालपुरुष की पत्रिका मॆ उन्हे दास का पद दिया गया है। इसलिये उन्हे नौकर सेवक तथा कर्मठता पसंद है। राज़ शाही अहंकार का वे दमन करने वाले है। शनि महाराज की दशा मॆ एक खास बात यह है की वो जातक कॊ बुलंदियों पर ले जाते है तो अपने उतरती दशा मॆ जातक कॊ ज़मीन भी दिखा देते है। 

कपिल कॊ ज़मीन दिखाने वाला समय शुरू हो गया है आने वाले तीन वर्ष उनके लिये कष्टकारी है इस समय उन्हे खतरनाक झटके लगेंगे परन्तु कपिल फ़िर शिखर मॆ जायेंगे आगे आने वाली बुध की दशा उन्हे मान व लोकप्रियता अवश्य देगी। आने वाले तीन वर्ष मॆ शनि महाराज उनके अहंकार कॊ अपने तरीके से व्यवस्थित कर देंगे।
पंडित चंद्रशेखर नेमा"हिमांशु"
9893280184
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!