
दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर मदरसे और सरस्वती शिशु मंदिर पर टिप्पणी की थी। जिसमें उन्होंने लिखा था कि मदरसे और सरस्वती शिशु मंदिर घृणा को बढ़ावा देते हैं। दोनों संस्था एक ही सोच को बढ़ावा देती हैं।
दिग्विजय सिंह की इस टिप्पणी पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है कि उन्होंने मुस्लिमों की भावनाओं का आदर नहीं किया। दिग्विजय के इस बयान पर हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने तीखी आलोचना की थी। इससे पहले मप्र में पाकिस्तान के जासूस पकड़े जाने पर दिग्विजय सिंह ने कहा था कि 'इनमें एक भी मुसलमान नहीं है।' तब वो हिंदू संगठनों के निशाने पर थे।