कर्मचारियों को EPF पर इस साल 8.65% ब्याज

नई दिल्ली। मौजूदावित्त वर्ष के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) जमाओं पर 8.65% ब्याज दर की पुष्टि जल्द की जाएगी। श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने इसकी पुष्टि की। सीबीटी ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए इस पर 8.65% ब्याज को मंजूरी दी है। 

दत्तात्रेय ने बताया कि श्रम मंत्रालय और वित्त मंत्रालय की राय इस बारे में एक जैसी है और ईपीएफ डिपॉजिट पर 8.65 फीसदी ब्याज दर को लेकर दोनों के बीच किसी भी प्रकार का कोई मतभेद नहीं है। इस बारे में सरकार काम कर रही है। 

उल्लेखनीय है कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी (सीबीटी) इस वित्त वर्ष से ईपीएफ डिपॉजिट पर 8.65 फीसदी ब्याज दर को लेकर प्रस्ताव पर मुहर लगा चुका है। मामला अब वित्त मंत्रालय के पास है जिसकी मुहर के बाद सीबीटी का निर्णय अमल में लाया जा सकेगा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !