धर्म का अपमान: शौचालय के ऊपर 'नमामि देवि नर्मदे' पोस्टर, आदि शंकराचार्य का फोटो

Bhopal Samachar
भोपाल। ज्यादा से ज्यादा विज्ञापन और शिवराज सिंह के फोटो टांगने के टंटे में मप्र सरकार ने पवित्र नर्मदा यात्रा के होर्डिंग सामुदायिक शौचालयों के ऊपर लगा दिए। इन होर्डिंग्स में आदिशंकराचार्य का फोटो भी लगा हुआ है। बता दें कि देश की एक मात्र विपरीत बहाव वाली कुमारी नदी 'नर्मदा' लाखों श्रृद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। शास्त्रों में कहा गया है कि 'गंगा स्नान' से लोगों के पाप धुलते हैं परंतु 'नर्मदाजी' के तो स्मरण मात्र से लोगों की मनोकामनाएं पूर्ण हो जातीं हैं। 

अब यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और लोग शिवराज सिंह सरकार पर 'धर्म के बहाने राजनीति चमकाने' का आरोप लगा रहे हैं। खुद को धर्म पारायण एवं नर्मदा भक्त प्रमाणित करने के प्रयास में शिवराज सिंह धर्मप्रेमियों के ही निशाने पर आ गए हैं। इस तरह की घटनाओं पर कानून कोई आपत्ति नहीं उठाता लेकिन शास्त्र कहते हैं कि आस्था से जुड़े चित्र व प्रतिमाएं आदि, साफ स्वच्छ एवं सुगंधित स्थानों पर ही स्थापित की जानी चाहिए। 

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता केके मिश्रा ने कहा कि क्या आरएसएस चीफ मोहन भागवत राज्य सरकार से माँ नर्मदा, जगतगुरू आदि शंकराचार्य और हिन्दुओं के इस अपमान को लेकर कैफियत लेंगे? हिन्दू समागम में भाग लेने वाले भागवत स्वयं भी यह स्पष्ट करें कि उनकी निगाह में राज्य सरकार का यह कृत्य हिन्दू समुदाय का सम्मान है या अपमान? 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!