
कोर्ट ने सभी 11 सिमी आतंकियों को देशद्रोह का दोषी करार दिया है। इनमें से 10 आतंकी गुजरात की साबरमती जेल में बंद है जिन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से फैसला सुनाया गया। मार्च 2008 में इंदौर से सिमी के इन 11 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस ने जब सफदर नागोरी, कमरुद्दीन व आमिल परवेज से पूछताछ की तो इनकी निशानदेही पर इंदौर के पास अरोदा गांव के शहजाद फार्म हाऊस से छिपाकर रखे गए 120 विस्फोट रॉड और सौ डिटोनेटर बरामद किए। इसके साथ ही भड़काने वाले 240 पैम्पलेट भी जब्त किए, जिनमें जेहाद और देशद्रोह की बातें लिखी थीं।