
जानकारी के अनुसार आरएसएस ने किदरपुर स्थित भुकैलाश ग्राउंड में कार्यक्रम के लिए इजाजत मांगी, लेकिन पुलिस ने इसे ठुकरा दिया। इसके बाद संघ नेताओं ने ब्रिगेड परेड ग्राउंड में कार्यक्रम आयोजित करने के लिए सेना से परमिशन मांगी, लेकिन फिर से पुलिस ने इजाजत नहीं दी।
आरएसएस सचिव जिश्नु बसु ने बताया कि भुकैलाश ग्राउंड के लिए पुलिस ने कहा कि मैदान छोटा है। यहां कानून एवं व्यवस्था का प्रश्न उठ सकता है। दूसरी ओर ब्रिगेड परेड ग्राउंड के लिए पुलिस ने कहा कि यह काफी बड़ा है। पुलिस ने कहा कि गंगासागर के लिए आने वाले तीर्थयात्री भी इसी रास्ते से गुजरेंगे, इसलिए रैली को नियंत्रित करना संभव नहीं हो पाएगा। इसके बाद आरएसएस ने नौ जनवरी को कोलकाता हाईकोर्ट का रुख किया।
आपको बता दें कि कोलकाता पुलिस ने दो नवंबर 2014 को अमित शाह की रैली की भी इजाजत नहीं दी थी। उसके बाद पार्टी ने कोर्ट से इजाजत लेकर रैली की थी। भागवत 13 जनवरी को कोलकाता पहुंचेगे। 15 जनवरी को संघ और भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलने का कार्यक्रम है।