MP PWD: दिग्गज अफसरों में खिंची हैं तलवारें, हमले जारी

BHOPAL NEWS | लोक निर्माण विभाग के दो दिग्गज अफसर एक विभाग के इंजीनियर इन चीफ अखिलेश अग्रवाल और दूसरे मंत्रालय के प्रमुख सचिव प्रमोद अग्रवाल के बीच इन दिनों ​तलवारें खिंची हुईं हैं। दोनों अफसरों का ज्यादातर वक्त विरोधी की खुफिया जानकारियां जुटाने और उसके मोहरों को पीटने में गुजर रहा है। 

बताया जा रहा है कि इन दिनों इंजीनियर इन चीफ भारी पड़ रहे हैं। वो प्रमुख सचिव ओवरटेक करके फाइलें सीधे मंत्री के पास भेज रहे हैं। स्वभाविक है वरिष्ठ अधिकारियों के टकराव का असर विभाग के कामकाज पर भी पड़ रहा है। वहीं दोनों को लड़ाकर अपना काम बनाने वालों की चांदी कट रही है। मोहरों को पीटने का खेल दोनों तरफ से जारी है और दोनों अफसरों ने एक दूसरे के आसपास अपने जासूस सेट कर रखे हैं। 

सीएम से की अखिलेश ने मुलाकात
यह विवाद सीएम शिवराज सिंह चौहान तक पहुंच चुका है। सूत्रों का कहना है कि पिछले माह 23 दिसम्बर को इंजीनियर इन चीफ अखिलेश अग्रवाल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात का समय लिया था। बताया जाता है कि अखिलेश ने इस मुलाकात में प्रमुख सचिव के विरोध में सीएम को जानकारियां दी है। इसके चलते माना जा रहा है कि जल्द ही पीडब्ल्यूडी के वरिष्ठ अधिकारियों में फेरबदल की स्थिति बनना तय है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!