NEW DELHI | एयर इंडिया में सफर करने वाले मनचले अब सावधान हो जाएं। यदि उन्होंने फ्लाइट में किसी के भी साथ छेड़छाड़ की तो उन्हें सबक सिखाने के लिए सरकारी क्षेत्र की इस विमानन कंपनी ने कमर कस ली है। छेड़छाड़ करने वालों के हाथ में प्लास्टिक की हथकड़ी बांध दी जाएगी।
जी हां, हाल ही में एयर इंडिया की फ्लाइट स्टाफ के साथ हुई छेड़छाड़ के बाद गठित एक पैनल ने ये फैसला लिया है। एयर इंडिया के अध्यक्ष अश्विनी लोहानी ने बताया, 'अभी तक हम इस तरह के नियंत्रक का इस्तेमाल अपने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए करते थे, लेकिन अब इसका इस्तेमाल घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों उड़ानों के लिए किया जाएगा। हमारे सभी विमान में दो जोड़ी प्लास्टिक हथकड़ी रखी जाएगी।'
दरअसल 2 जनवरी को एयर इंडिया की फ्लाइट में एक एयर होस्टेस के साथ एक पैसेंजर ने छेड़छाड़ कर दी थी। इसके अलावा 21 दिसंबर को भी दुर्व्यवहार का एक मामला सामने आया था। इन सभी घटनाओं को देखते हुए और अपने स्टाफ की सुरक्षा के लिए एयर इंडिया के पैनल ने ये फैसला लिया है।