2 साल से चॉकलेट में गांजा भरकर बेच रहा था डॉक्टर

हैदराबाद। चॉकलेट्स में गांजा भरकर उन्हें इंस्टाग्राम पर बेचने के आरोप में पुलिस ने यहां के एक डॉक्टर को गिरफ्तार किया। 35 साल का मोहम्मद शुजात अली खान न्यूरोलॉजिस्ट है। उसके घर पर 27 जनवरी को पुलिस ने छापा मारा था। हालांकि गिरफ्तारी सोमवार को की गई। पुलिस के मुताबिक, आरोपी डॉक्टर दो साल से इंस्टाग्राम के जरिए गांजे वाली चॉकलेट्स बेच रहा था। 

पुलिस के मुताबिक, हैदराबाद के रचाकोंडा एरिया में एक स्पेशल ऑपरेशन टीम बनाकर डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया। उसके घर इसी टीम ने छापा मारा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुजात चॉकलेट्स में गांजा भरकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट्स के जरिए इन्हें बेचा करता था। अगर वो खुले तौर पर ऐसा करता तो उसको काफी पहले पकड़ा जा सकता था। डॉक्टर के कई कस्टमर्स से डायरेक्ट कॉन्टैक्ट भी थे। इनसे वो फोन के जरिए ऑर्डर भी करता था। खान ने डेक्कन मेडिकल कॉलेज से MBBS किया। डेक्कन कॉलेज दार-उस-सलाम एजुकेशनल ट्रस्ट का है। इसके हेड एमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी हैं। उसने 2014 तक रिसर्चर के तौर पर भी काम किया।

जिम में कंसल्टेंसी
शुजात ने बाद में जिम जाकर कंसल्टेंसी सर्विस देना शुरू कर दिया। यहां ज्यादातर वो उन युवाओं को खोजता था जो ड्रग एडिक्ट भी थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुजात ने गांजे वाली चाॅकलेट्स बनाने का आईडिया कुछ वीडियोज देखकर हासिल किया। गांजा वो लोकल क्रिमिनल्स से हासिल करता था। इनकी पैकेजिंग युवाओं को अट्रैक्ट करती थी। उसका धंधा चल निकला और देश के कई हिस्सों में उसके कस्टमर्स बन गए। चॉकलेट की कई वैरायटीज थीं। इनका रेट 500 से 1800 रुपए प्रति पैक था। पुलिस के मुताबिक, इस बिजनेस से आरोपियों ने करोड़ों रुपए कमाए।

घर में गांजा उगाने वाला भी हुआ था गिरफ्तार
इस महीने की शुरुआत में हैदराबाद में ही 33 साल के सैयद शाहिद हुसैन को अपने घर में ही गांजा उगाने के लिए गिरफ्तार किया गया था। तीन बेडरूम वाले उसके अपार्टमेंट से लगभग नौ किलो गांजा और उसके पौधों समेत 40 गमले भी बरामद हुए थे। उसने गांजा उगाने का तरीका इंटरनेट से सीखा था। शाहिद रूम हीटर्स के जरिए टेम्परेचर कंट्रोल करता था।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!