जितने नोट पब्लिक ने दिए, उतने वापस नहीं करेंगे: वित्तमंत्री

Bhopal Samachar
नई दिल्‍ली। भारत के वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि नोटबंदी के बाद रद्द हुए जितने नोट पब्लिक ने बैंकों में जमा करा दिए हैं, उतनी संख्या में नए नोट छापकर पब्लिक को वापस नहीं किए जाएंगे। लोगों को डिजिटल करंसी का ही उपयोग करना होगा। 

वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को फिक्‍की की सालाना आम बैठक को संबोधित किया। उन्‍होंने जीएसटी के मुद्दे और नोटबंदी के मामले को उठाया और जीएसटी लागू होने को लेकर किसी तरह की अड़चन आने की आशंका से इन्कार किया। यही नहीं उन्होंने नोटबंदी को सरकार का साहसिक फैसला भी बताया। अभी परेशानी हो रही है, लेकिन लंबे समय का फायदा होगा।

वित्‍त मंत्री ने कहा, 'उभरती अर्थव्‍यवस्‍था के बीच यदि हम भारत को देखते हैं, तो विश्‍व के अन्‍य हिस्‍सों की तुलना में यहां अच्‍छा बदलाव है। ब्रेक्‍जिट वोट ने कई लोगों को अचंभित कर दिया, क्‍योंकि अधिकांश का मानना था कि परिपक्‍व प्रजातंत्र ने सही तरीके से वोट नहीं किया।'

उन्‍होंने जीएसटी के मुद्दे पर बोलते हुए कहा, संविधान के संशोधन को पारित करते हुए काफी अहम निर्णय हैं जो जीएसटी काउंसिल ले रहा है। इसमें आम सहमति से करीब 10 महत्‍वपूर्ण निर्णय लिए गए। संसद द्वारा पारित कानून में संशोधन जारी है और राज्‍य विधानसभाओं द्वारा इसे ड्राफ्ट किया जा रहा है। उन्‍होंने कहा इन कानूनों को मंजूरी मिलने में मुझे कोई कठिनाई नहीं नजर आ रही है।

वित्‍त मंत्री ने आगे बताया कि 16 सितंबर 2017 को मौजूदा टैक्स की व्यवस्था बंद हो जाएगी। यही नहीं उन्होंने कहा, नोटबंदी का फैसला सरकार का साहसिक फैसला है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!