
सामाजिक कार्यकर्ता विश्वंभर चौधरी और अंजलि दमानिया ने महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रावसाहब दानवे के विवादित बयान पर पार्टी को कारण बताओ नोटिस जारी करने की मांग की है। दानवे ने औरंगाबाद की पैठण नप के चुनाव प्रचार में कहा था कि मतदान के एक दिन पहले अचानक लक्ष्मी (पैसे) आती है तो उसका स्वागत करिए। उसको वापस मत कीजिए।
दमानिया के मुताबिक, दानवे ने ऐसा बयान देकर वोटरों को वोट के बदले नोट के लिए प्रोत्साहित किया है। उनका का यह बयान चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। साथ ही यह गैरलोकतांत्रिक व भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाला भी है।