
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यात्रियों को लेकर चार्टर्ड बस भोपाल से इंदौर जा रही थी। सीहोर के पास स्थित भोपाल-इंदौर स्टेट हाईवे अमलाह टोल के पास बस अचानक अनियंत्रित हो गई। इस दौरान तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद बस भी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर कर गड्ढे में जा गिरी।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची अमलाह पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को कब्जे में लिया और बस ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया। मृतकों की पहचान नरसिंहगढ़ निवासी गोकुल और रामप्रसाद के रूप में हुई है।