
सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग ने कृष्णा बिल्डर एंड डेवलपर्स के यहां सर्वे किया। जांच-पड़ताल के दौरान काफी बड़ी राशि अघोषित आय के रूप में सामने आई। आयकर विभाग के सामने कृष्णा बिल्डर एंड डेवलपर्स ने पौने तीन करोड़ रुपए की आय घोषित की है। इसके आधार पर आयकर विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है।
आय घोषित योजना का लाभ लेने हाई वेल्यू ट्रांजेक्शन करने वाले लोग आयकर दफ्तर पहुंच रहे हैं। सूत्र का कहना है कि अब तक दस से ज्यादा ऐसे लोगों ने आयकर दफ्तर पहुंचकर अपनी आय के स्रोत बताते हुए उस पर आयकर की राशि जमा करने की पेशकश की है। यह संख्या इस सप्ताह में बढ़ी है। इससे पहले तक केवल पांच ही लोगों ने ये पेशकश की थी। आय की घोषणा करने वाले इन लोगों ने करोड़ों की अघोषित आय की घोषणा की है।