
बैंक कर्मियों की मदद से जालसाजों ने रिटायर्ड पुलिस अफसर की बेटी श्वेता सिंह के दो एकाउंट्स से 9.85 लाख रूपए पर हाथ साफ कर दिया। घटना से पहले महिला ने चेक बुक और एटीएम गुम होने की सूचना बैंक को दी थी। तभी लखनऊ और दिल्ली के एकाउंट्स से मोटी रकम निकलने का मैसेज देख महिला के होश उड़ गए। बैंक के चक्कर लगाने के साथ ईमेल के जरिए शिकायत किए जाने के बाद भी जब महिला को कोई मदद नहीं मिली तो उसने आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ चंदा कोचर समेत दस अफसरों के खिलाफ गंभीर धाराओं में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पीड़ित श्वेता सिंह दिल्ली के एक प्राइवेट स्कूल में टीचर हैं साथ ही वह एक फर्म भी चलाती हैं। श्वेता का आईसीआईसीआई बैंक हलवासिया मार्केट हजरतगंज ब्रांच, लखनऊ में सेविंग एकाउंट है। जबकि साउथ एक्सटेंशन पार्ट-2 दिल्ली में फर्म का करंट अकाउंट है।