
जानकारी के मुताबिक, हीरापुर गेस्ट हाउस के अंदर जाते समय पिछड़ावर्ग और अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री ललिता यादव की कार के ब्रेक फेल हो गए और वो दुर्घटनाग्रस्त हो गईं। इस हादसे में मंत्री को मामूली चोटें आईं, जिसके बाद समर्थकों ने चोटिल महिला मंत्री को तत्काल जिला अस्पताल रेफर किया।
बताया जा रहा है कि, घायल महिला मंत्री को प्राथमिक इलाज के बाद रीवा ले जाया जाएगा और वहां से राज्य सरकार का विमान उन्हें भोपाल ले जाएगा। एसपी ललित शाक्यवार ने बताया कि, कार के ब्रेक फेल होने के कारण यह हादसा हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।